मैंने दबी आवाज में पूछा मोहब्बत करने लगी हो,
तो वो नजरें झुका कर बोली बहुत ज्यादा।
आंखो जैसे कमल और होठों पर लगी लाली है,
सच कहूं तो जिसे मां ढूंढ रही है वही ये घरवाली है।
जितना प्यार है आपसे,
उससे और ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आप मे,
की हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है…
मैं अपनी छोटी सी ज़िंदगी,तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूँ
न तुमसे कुछ चाहता हूँ, न दूर रहना चाहता हूँ
बहुत मोहब्बत है तुमसे बस तुम्हें ये कहना चाहता हूँ।
जो मुझे, मुझसे ही प्यारी है
वो खुशी तुम्हारी है
कितना प्यार है तुमसे, ये कैसे कहूं
बस इतना समझ लो
मुझे मेरी हंसी से ज़्यादा
तुम्हारी हंसी प्यारी है
Happy Propose Day, My love.
♥ उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है
♥ हैप्पी प्रोपोज़ डे ♥