Rahat Indori Shayari | राहत इंदौरी शायरी कलेक्शन Page: 4

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Rahat Indori अब ना मैं वो हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे

अब ना मैं वो हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे

अब ना मैं वो हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे

फिर भी मशहूर हैं, शहरों में फ़साने मेरे


जिंदगी हैं तो नए जख्म भी लग जायेंगे

अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे

आप से रोज़ मुलाक़ात की उम्मीद नहीं

अब कहा शहर में रहते हैं ठिकाने मेरे

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Rahat Indori

हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं 

मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं 

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Rahat Indori बुलाती है मगर जाने का नहीं

बुलाती है मगर जाने का नहीं

ये दुनिया है इधर जाने का नहीं

मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर

मगर हद से गुज़र जाने का नहीं

ज़मीं भी सर पे रखनी हो तो रखो

चले हो तो ठहर जाने का नहीं

सितारे नोच कर ले जाऊंगा

मैं खाली हाथ घर जाने का नहीं

वबा फैली हुई है हर तरफ

अभी माहौल मर जाने का नहीं

वो गर्दन नापता है नाप ले

मगर जालिम से डर जाने का नहीं

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images