एक लड़का अपनी “Girl Friend” को लेके
घूमने जाता हैं
और बहुत जोर से बरसात होने लगती हैं
जरा सोचो इतनी तेज बरसात में क्या हुआ होगा.
सोचो
.
नही पता
लड़की का मेकअप उतर जाता हैं
लड़का डर के भाग जाता हैं. 😀 🙂 😀 ?
टीचर – जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.
इस वाक्य को भविष्यफल बताओ.
मोटू – अब लाइट जाएगी. 😀 🙂 😀 ?
दो पागल छत पर सो रहे थे.अचानक बारिश होने लगी…पहला पागल बोला – चल अंदर चलते हैं…आकाश में छेद हो गया हैं.
इतने में बिजली कड़की –
दूसरा पागल बोला – “चल सो जा”लगता हैं वेल्डिंग वाले भी आ गये हैं. ?
बारिश की ऋतु मुबारक हो,आशा है कि आप इस ऋतु में Romantic Feel करोंगे…आप बारिश में नहाने जाओंगे…पानी को छप छपाओंगे…नाचोगे…गाओगे…कुदोगे…...ठिक है, करो..क्यों कि हर “मेढक” बारिश में ऐसा ही करता है ।
बारिश की ऋतु मुबारक हो,
आशा है कि आप इस ऋतु में Romantic Feel करोंगे…
आप बारिश में नहाने जाओंगे…
पानी को छप छपाओंगे…
नाचोगे…
गाओगे…
कुदोगे…
ठिक है, करो..
क्यों कि हर “मेढक” बारिश में ऐसा ही करता है ।