इतना सब्र
करना सीख जाओ,
कि कुछ बुरा हो तो
भी बुरा ना लगे !!
सब्र
और इंतजार,
एक हद तक ही
अच्छे लगते है !!
कभी तकलीफ़ में हो तो यूँ भी सब्र कर लेना,
लफ्ज़ों के इस्तेमाल से पहले रिश्तों की कद्र कर लेना!
सब्र इतना रखो की इश्क़ बेहूदा ना बनेखुदा मेहबूब बन जाए पर महबूब खुदा ना बने
यही तो फितरत है इंसान की
मोहब्बत ना मिले तो
सब्र नहीं कर पाते
और मिल जाए तो
उसकी कदर नहीं कर पाते
मालूम होता है भूल गए हो शायद
या फिर कमाल का सब्र रखते हो