New Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में Page: 25

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi


सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे, 

                बस एक तेरा

 खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है..!! 

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

Two Line Love Shayari

ये प्यार भी अजीब चीज़ है,

   जिससे होता है 

उसके सिवा पूरे मोहल्ले को 

    पता होता है


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi

लिखना था कि खुश है तेरे बगैर भी यहाँ 

               हम,

मगर कम्बख्त आंसू है कि कलम से पहले 

        ही चल दिए...

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

वो फिरते रहे दिल में ना जाने कितने राज लिये

हमने तो कभी उनसे जज्बातों को छुपाया ना था

जाने क्यों हम बेवजह मदहोश हुआ करते थे

जाम आँखों से तो कभी उसने पिलाया ना था

मीलों कब्ज़ा कर बना रखा था सपनों का महल पर

उसने वो ख़्वाब कभी आँखों में सजाया ना था

धड़कन ‘मौन’ हुई अब एक आह की आवाज़ है

शिकवा क्या उनसे जिसने कभी अपना बनाया ना था...........


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
sad-shayari in hindi picture

जब छोटे थे तब बड़े होने की बड़ी चाहत थी ! 
पर अब पता चला कि : 
अधूरे एहसास और टूटे सपनों से, 
अधूरे होमवर्क और टूटे खिलौने अच्छे थे !