कुछ तो बात होगी तुझमे,
जो कभी नहीं रोया उसे रुलाया है तुमने.
बस इतना बता दो , इंतज़ार करू या बदल जाऊ ?
बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।