दो बातें आपसे की तो दिल का दर्द खो गया,💟
लोगो ने हमसे पूछा के तुम को क्या हो गया,
बेक़रार आँखो से हँस कर रह गए…
ये भी ना कह सके कि तुमसे प्यार हो गया
रात का अंधेरा कुछ कहना चाहता है,
😏ये चाँद चाँदनी के साथ रहना चाहता है,
हम तो तनहा ही खुश थी मगर…
पता नहीं क्यों अब ये दिल तेरे साथ रहना चाहता है।
लफ़्ज़ों की तरह मुझसे किताबों में मिला कर,
📖दुनिया का डर है तुझे तो खवाबो में मिला कर,
शाहिल को छू कर में तुझे महसूस करूँगा,
तू मुझसे लहर बन कर किनारों पर मिला कर।
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,🤤
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क की इंतिहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
💕 हज़ार रातों मे वो एक रात होती है,
निगाह उठा कर जब वो देखते है मेरी तरफ…
मेरे लिए वही पल पूरी कयनाथ होती है।