Shayari For GF In Hindi | बेहतरीन रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Best Shayari For GF In Hindi

दो बातें आपसे की तो दिल का दर्द खो गया,💟

 लोगो ने हमसे पूछा के तुम को क्या हो गया, 

बेक़रार आँखो से  हँस कर रह गए…

ये भी ना कह सके कि तुमसे प्यार हो गया

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Latest Shayari For GF In Hindi

रात का अंधेरा कुछ कहना चाहता है,

😏ये चाँद चाँदनी के साथ रहना चाहता है, 

हम तो तनहा ही खुश थी मगर…

पता नहीं क्यों अब ये दिल तेरे साथ रहना चाहता है।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Latest Shayari For GF In Hindi

लफ़्ज़ों की तरह मुझसे किताबों में मिला कर,

📖दुनिया का डर है तुझे तो खवाबो में मिला कर,

 शाहिल को छू कर में तुझे महसूस करूँगा,

 तू मुझसे लहर बन कर किनारों पर मिला कर।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Latest Shayari For GF In Hindi

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,🤤 

तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी, 

ये इश्क की इंतिहा थी या दीवानगी मेरी, 

हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari For GF In Hindi

सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,

💕 हज़ार रातों मे वो एक रात होती है, 

निगाह उठा कर जब वो देखते है मेरी तरफ…

मेरे लिए वही पल पूरी कयनाथ होती है।