एक चाहत थी तेरे साथ जीने की वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी!!!
तू पास नहीं तो क्या हुआ मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है|
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से, सुना है कुछ लोग... मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे है..
कागज पे तो अदालत चलती है,हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किये....
ऐसा नहीं था की दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,बस इतना समझ लो कीहाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी....
खुले आसमान में छत पे सोने जैसा तेरा इश्क़ ...!!चांदनी की बाहों में चाँद के होने जैसा तेरा इश्क़...!!