Shayari In Hindi | शायरी हिंदी में Page: 52

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi

वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ…

न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है…

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना,,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा !!


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

उन को चाहना मेरी मोहब्बत है 
उन्हें कह न पाना मेरी मजबूरी है 
वो खुद क्यों नही समझता मेरे दिल की बात को 
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari for boys in hindi image

सुना है प्यार करने वाले बड़े अजीब होते है
खुशी के बदले गम नसीब होते है|
मेरे दोस्त मोहब्बत ना करना कभी...
क्योकि 
प्यार करने वाले बड़े बदनसीब होते है|

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

मचल के जब भी आँखों से छलक जाते हैं दो आँसू 
सुना है आबशारों को बड़ी तकलीफ़ होती है


खुदारा अब तो बुझ जाने दो इस जलती हुई लौ को 
चरागों से मज़ारों को बड़ी तकलीफ़ होती है
 
कहू क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है 
क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है


तुम्हारा क्या तुम्हें तो राह दे देते हैं काँटे भी 
मगर हम खांकसारों को बड़ी तकलीफ़ होती है