मासूम सी सूरत तेरी,
दिल में उतर जाती है,
भूल जाऊं कैसे मैं तुझे,
तू मुझे हर जगह नजर आती है.
ये मेहताब चेहरा, ये मखमूर आँखें,
कहीं होश मेरा न खो जाए,
न देखूं तो न चैन मिले,
देखूं तो मोहब्बत हो जाए।