एक नौजवान दिल्ली स्टेशन पर एक सिन्धी को मिला।
कहने लगा –
“मेरी जेब से पर्स कही गिर गया है,
बस मुझे दिल्ली से पटना पहुंचने तक के पैसे दे दीजिये ।
टिकट 105 रूपये का है । और आगे पटना रेलवे स्टेशन से मैं पैदल अपने घर चला जाऊंगा ।
बस 105 रूपये चाहिये।
वैसे मै बहुत संपन्न परिवार से हूँ । मुझे मांगते हुए झिझक महसूस हो रही है ।
सिन्धी ने कहा –
“इसमे शर्माने वाली कोई बात नहीं है,
कभी मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है l
स्टेशन पर एक चाय वाला
एक सिंधी महिला को देख कर बोला :
“भोली सी सूरत,
आँखों में मस्ती,
दूर खड़ी शरमाये ,
आय – हाय।”
सिंधी महिला बोली :
“काली सी सूरत,
हाथ में केतली,
दूर खड़ा चिल्लाये,
चाय- चाय।”
एक सिंधी भाई अपने ग्राहक की शादी में गया खानाखा के लिफाफा पकड़ा के आ गया….!!!
दूसरे दिन ग्राहक ने सभी लिफाफे खोले.
सिंधी के लिफाफे में एक हिसाब की पर्ची निकली…..
पिछला बकाया 845₹शादी के जमा -100₹टोटल बाकि = 745