Sitam Shayari | सितम शायरी Page: 2

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
2 Line Sitam Shayari in Hindi

सितम करने की आदत तुमको सही

हमको भी सहना आता है, 

इंतज़ार न कर मेरी आहों का

हमको चुप रहना आता है! 

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
सितम ख़ुद पे कितना ज़्यादा कर रहे हैं,

सितम ख़ुद पे कितना ज़्यादा कर रहे हैं, 
मेरे आंसू मुस्कुराने का वादा कर रहे हैं! 

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद,

दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद,
अब मुझको नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
सह के तेरे सारे सितम पत्थर से हो गए हम

सह के तेरे सारे सितम पत्थर से हो गए हम
अब तू चाहे लाख ठुकराए या अपनाये, कभी लौट के न आएंगे हम

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
ना पूछो सितम सनम के और सितमगर का लहजा,

ना पूछो सितम सनम के और सितमगर का लहजा, 
दिल से आती है आवाज, सह जा , ये भी सह जा! 

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं……!!