Sms In Hindi | Page: 13

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


एक जमाना था जब प्यार में 

 लोग "अमर" होते थे,

फिर समय आया लोग प्यार 

  में "अँधे" हो जाते थे,

अब तो समय वो है जब प्यार 

 में लोग "तोतले" हो जाते हैं।

[ अले मेला बाबू, गुच्छा हो गया ]

  😂😂😂😜😜😜


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


ख़ुशियों की ख़ातिर हमने कितने क़र्ज़ उतार रक्खे हैं

ज़िंदगी फिर भी तूने हमपे कितने दर्द उतार रक्खे हैं 

मासूम अगर होता तो सब मिलके लूट लेते 

जाने किस अपने ने मेरे दुश्मन उतार रक्खे हैं

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

यूं तो तेरी महफिल में हमे चाहने वालो की कमी नहीं,
पर हम तुझे चाहने में कोई खता करें ये भी तो हमें गवारा नही।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

चौदहवीं रात के इस चाँद तले
सुरमई रात में साहिल के क़रीब 
दूधिया जोड़े में आ जाए जो तू 
ईसा के हाथ से गिर जाए सलीब 
बुद्ध का ध्यान चटख जाए ,कसम से 
तुझ को बर्दाश्त न कर पाए खुदा भी 
दूधिया जोड़े में आ जाए जो तू 
चौदहवीं रात के इस चाँद तले !

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक लड़कीने छोटे बच्चे के गाल पर Kiss ? किया.
लड़की – अरे!! Sorry… तुम्हारे गाल पर तो लिपस्टीक लग गई…
बच्चा – कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है,
तो दाग अच्छे है…?

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

खुशियाँ कम और अरमान बहुत हैं,
जिसे भी देखिए यहाँ हैरान बहुत है।


करीब से देखा तो है रेत का घर,
दूर से मगर उनकी शान बहुत है।


कहते है सच का कोई सानी नही,
आज तो झूठ की आन बान बहुत है।


मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी,
यूँ तो कहने को इंसान बहुत हैं।


वक्त पे न पहचाने ये अलग बात,
वैसे तो शहर में अपनी पहचान बहुत है।