Sms In Hindi | Page: 33

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

साला क्या समय चल रहा है

खाते हैं तो पचता नहीं 

कमाते हैं तो बचता नहीं 

ऐसा लगता है कि बटुए में नाथूराम गोडसे बैठा हैं 

जो गांधी जी को रहने ही नहीं देता है

   😜😜😜😝😝

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

“अपनों को याद करना प्यार हैं,

गैरों का साथ देना संस्कार हैं,

दुश्मनो को माफ करना उपकार हैं,

और आप जैसे दोस्तों को परेसान करना जन्मसिद्ध अधिकार हैं.”

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

GST के विरोध मे हड़ताल कर रहे व्यापारियो को पता होना चाहिए की ,
फूफा के रूठने से ब्याह नही रूका करते..

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

GST को आसानी से समझने का आसान उदाहरण
टीचर अगर एक आम के पेड़ पर 10 केले लगे हो, और उनमें से 7 अमरूद तोड़ लिए जाए तो वहाँ कितने अंगूर बचे
छात्र  सर 9 हाथी 
टीचर  वाह , तुम्हे कैसे पता चला ?
छात्र  सर, क्योंकि आज मैं लंच में गोभी की सब्ज़ी लाया हूँ
Moral of the Story: 
रोज ब्रश किया करो 
वरना पेट्रोल महँगा हो जाएगा

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक जापानी पर्यटक भारत की सैर पर आया हुआ था। आखिरी दिन उसने एयरपोर्ट जाने के लिए एक टैक्सी ली और ड्राइवर को चलने के लिए कहा।

यात्रा के दौरान एक 'होण्डा' बगल से गुज़री। जापानी ने उत्तेजित होकर खिड़की से सिर निकाला और चिल्लाया‚ `होण्डा‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!`

कुछ देर बाद एक 'टोयोटा' तेज़ी से टैक्सी के पास से गुज़री‚ और फिर जापानी बाहर झुका और चिल्लाया‚ `टोयोटा‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!`

और फिर एक 'मित्सुबिशी' टैक्सी की बगल से गुज़री। तीसरी बार जापानी खिड़की की ओर झुकते हुए चिल्लाया‚ `मित्सुबिशी‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!`

ड्राइवर थोड़ा ग़ुस्से में आ गया मगर चुप रहा और कई सारी कारें गुज़रती रहीं।

आखिरकार टैक्सी एयरपोर्ट तक पहुँच गयी। किराया 800 रु. बना। जापानी चीखा‚ `क्या? इतना ज़्यादा!`

तो ड्राइवर चिल्लाया, `मीटर‚ वेरी फास्ट! मेड इन इंडिया।`

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images