सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने!
ये डूबता सूरज भी जाते हुए किसी को खुशी दे जाता है,
खुद तो गुम होता है पर चाँद को रौशनी दे जाता है!
सूरज की फिक्र है कि अंँधेरा कहीं ना हो,
और रात अमावस को लिये घूम रही है!!