जीवन में जो राह दिखाए,
सही तरह चलना सिखाए,
माता-पिता से पहले आता,
जीवन में सदा आदर पाता।
जो मेरा शिक्षक कहलाता।
हैप्पी टीचर्स डे
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
जीवन की राह दिखाई आपने,
मंजिल तक पहुंचाया आपने,
देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान,
एक सफल इंसान बनाया आपने.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशनसीब है हम जो गुरु पाया आप जैसा,
जिने हमें दिया अनमोल ज्ञान ऐसा,
जीवन की हर परीक्षा में हम उत्तम रहे
हमें सर्वश्रेष्ठ इंसान बनाया ऐसा।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !!
ज्ञान का रूप गुरु है,
शिक्षा के भगवान का रूप गुरु है,
राह दिखें वाला गुरु है
मंजिल तक फुचने वाला गुरु है।
अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं
व्यार्थ जीवन के राही होते,
आप ना होते तो हम ना होते,
क्या दुनिया में हम कुछ ना होते हैं
अगर आपके दिए सबक ना होते।