किसी को चाहना आकर्षण हो सकता है,
पर उसी को चाहते रहना अवश्य प्रेम है।
मत बढ़ाओ हमारी ओर कदम इतने
की फिर दुनिया तुम्हें अपने वजूद से जुदा कर दे
ज़हर तो बिना मतलब के ही बदनाम है,
घुमा कर देख लो एक नजर दुनिया में
शक्कर से मरने वालों की तादाद बेशुमार हैं !
हम स्वार्थ की ज़मीन पर नफरतों का बीज बो रहे हैं।झूठी शान और लालच में हम रिश्तों को खो रहे हैं।।
तुम क्या हो ये कुछ पता नहीं
तुम इश्कशहर हो या पूरा हिंदुस्तान हो
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।