ज़िन्दगी हैं तो उम्मीद हैं !
जो रिश्ता हमको रूला दें,उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं,जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें,उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं,बूरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाए,उससे बड़ कर रिश्ता कोई नहीं।
जो रिश्ता हमको रूला दें,
उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं,
जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें,
उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं,
बूरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाए,
उससे बड़ कर रिश्ता कोई नहीं।
“धन अच्छा सेवक है, परन्तु ख़राब स्वामी भी है।”
परिवार का प्यार ही दुनिया का एकमात्र सच्चा प्यार होता हैं ।
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो(1) आनंद में वचन मत दीजिये(2) क्रोध में उत्तर मर दीजिये(3) दुःख में निर्णय मत लीजिये
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
(1) आनंद में वचन मत दीजिये
(2) क्रोध में उत्तर मर दीजिये
(3) दुःख में निर्णय मत लीजिये