जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं, जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते हो !
कुछ रिश्ते बस online होते हैं,जो नेट बंद होते ही टूट जाते हैं,पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं,फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है।
कुछ रिश्ते बस online होते हैं,
जो नेट बंद होते ही टूट जाते हैं,
पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं,
फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है।
याद बहुत आता है मुझे बचपन का ज़मानादादा जी का मुझ को वो रोते-रोते हँसानामालूम है चले गए हो बहुत दूर लेकिन दादा जीहक़ीक़त में ना सही सपनों में तो चले आना
याद बहुत आता है मुझे बचपन का ज़माना
दादा जी का मुझ को वो रोते-रोते हँसाना
मालूम है चले गए हो बहुत दूर लेकिन दादा जी
हक़ीक़त में ना सही सपनों में तो चले आना
“पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा।”