कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे,
बाहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ कि
मैं तुम्हारा हूँ तुम ही संभालों मुझे.
Happy Valentine Day
तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बाहर लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी लोग कहते हैं
प्यार में नींद उड़ जाती है हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..