एक चाहत होती है,अपनों के साथ जीने की,वरना पता तो हमें भी है,कि मरना अकेले ही है,मित्रता एवं रिश्तेदारी ‘सम्मान’ की नही ”भाव” की भूखी होती है,बशर्ते लगाव दिल से होना चाहिए,दिमाग से नही।
एक चाहत होती है,
अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है,
कि मरना अकेले ही है,
मित्रता एवं रिश्तेदारी ‘सम्मान’ की नही ”भाव” की भूखी होती है,
बशर्ते लगाव दिल से होना चाहिए,
दिमाग से नही।
दुर्घटनाएं बहुत होतीं हैंउन अबोध लड़कों के जीवन मेंजो असमय में हीजिम्मेदारियों की पटरी परदौड़ जाते हैं।
"अलार्म बंद कर,थोड़ी देर और सोने की आदत जाती नहीं,सफलता शायद इसलिए मेरे पीछे आती नहीं l"
मनुष्य को हमेशा मौका नहीं ढूढ़ना चाहिए,
क्योंकि जो आज है वहीं सबसे अच्छा मौका हैं.
Aaj ka suvichar
घमंड ही नहीं गुरुर है अपने किसान होने का।
बढ़ रही हैं कीमते अनाज की,
पर हो न सकी विदा बेटी किसान की