आदत बदल सी गई है
वक्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती
अपना दर्द बांटने की..!!
जो लम्हा साथ है, उसे जी भर के जी लेना..कमबख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है|
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूछ ही लिया करोमालूम हमे भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते|
ये बात हवाओ को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की... ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना...Happy Independence Day