Winter Shayari | Page: 2

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


बड़ी सख्त इम्तिहान की घड़ी होती हैं,

सुबह-सुबह ठंड में नहाना बात बड़ी होती हैं…

Happy Winter Season 

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


ख़ुदा करे कि तुमको “जुदाई” न मिले,

कभी भी तुमको “तन्हाई” ना मिले,

मुझे “Message” ना करो तो कुछ ऐसा हो,

कि मौसम हो सर्दी का और तुमको “रजाई” ना मिले…

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


आज एक स्वेटर और पहन लो,

आज एक रज़ाई और ओढ़ लो,

आज एक मफ़लर और लपेट लो,

आज दो मोज़े और पहन लो,

आज एक कहवा और पी लो,

आज एक हीटर और चला लो,

क्या पता…

कल ठण्ड हो न हो…!!!


Happy Winter

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

 

उसको चाहा पर इजहार करना नही आया,

कट गयी उम्र हमें प्यार करने नही आया,

उसने कुछ माँगा भी तो मागी रजाई,

और हमे इंकार करना नही आया....

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


धूप भी खुल के कुछ नहीं कहती ,

  रात ढलती नहीं थम जाती है.


  सर्द मौसम की एक दिक्कत है ,

  याद तक जम के बैठ जाती है....

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


क्यूँ किसी की यादों को सोच कर रोया जाए,

  क्यूँ किसी के ख्यालों में यूँ खोया जाए,


  बाहर मौसम बहुत ख़राब हैं,

  क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए...